અમદાવાદ
શિક્ષક દિન ની કરાઈ ઉજવણી
शिक्षक दिन के उपलक्ष में 5 सितंबर , 2022 को लायन डॉ. आभा जैन , डायरेक्टर चेयरमैन ऑफ एजुकेशन द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन बेस्ट टीचर अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3232 बी 1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रसिकभाई पटेल को शिक्षण जगत में उत्कृष्ट सेवाओ में महत्पूर्ण योगदान के लिए का *”श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन बेस्ट टीचर अवार्ड ” से सम्मानित किया गया।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर को श्री गौरमायी सम्मान प्राप्त होने पर हार्दिक शुभकामनाएं, बहुत बहुत बधाई।
इस अवसर शिक्षण शास्त्री HOD & प्रोफेसर डॉ. मिलन मिस्त्री * , प्रो. *मनोज शास्त्री , प्रो. अमृत भरवाड़ एवं प्रो. एल. जी. मालव डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन गुजरात युनिवर्सिटी, प्रिन्सिपल एच.ओ.डी डॉ. परवीनबानू मालेक चौधरी एम एड कॉलेज गांधीनगर एवं लायन डी. एस यादव (होस्ट क्लब) डायरेक्टर ऑफ महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल का शिक्षा के विकास में योगदान देने पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जे. बी. राव ( प्रोटोकॉल ऑफिसर), कैबिनेट सेक्रेटरी लायन दक्षेश सोनी, लियो चेयरमैन विपुल दवे, केतन देसाई ( झोन चेयरमैन), डिंपल शाह डायरेक्टर विमेन एंपावरमेंट, डी एस यादव, रणजीत यादव, राजेश सोनी (प्रमुख लायंस क्लब ओफ असारवा), सोनल ब्रह्मभट्ट, देवेन्द्र शाह एवं यूनिवर्सिटी के पीएचडी छात्र, एम एड स्टूडेंट्स को गौरायमयी उपस्थिति के लिए स्वागत एवं सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन से सन्मानित किया गया।